श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ (टीएसएन)। हनुमानगढ़-सादुलशहर और अबोहर से लगभग समान दूरी पर बसे गांव धोलीपाल के नजदीक आज प्रात: उस समय हलचल मच गयी, जब एक सैनिक हैलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग के लिए उतारना पड़ा। हैलीकॉप्टर सूरतगढ़ से उड़ान भरने के उपरांत भटिण्डा जा रहा था।
श्रीगंगानगर नगर परिषद में स्थायी आयुक्त का मामला : आठ सालों से समस्या का शोर अब क्यों?
पुलिस अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात: करीबन 9 बजे हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि धोलीपाल के पास एक हैलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हो गयी है। थानाधिकारी लखबीर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं संगरिया थाना से भी पुलिस कार्मिक पहुंचने लगे। हैलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना का था और उसने प्रात: सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। वह भटिण्डा के लिए रवाना हुआ था। हालांकि वायुसेना की ओर से इस घटना के संबंध में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
कॉलेज प्रधान बनने के लिए युवाओं में भारी उत्साह, 26 को होगा मतदान
हैलीकॉप्टर के एमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिली तो धोलीपाल, कीकरवाली ही नहीं अन्य आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे थे। अनेक लोगों ने कभी हैलीकॉप्टर को नहीं देखा था। इस कारण वहां जमघट लग गया। अनेक लोगों ने फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये।