गौतमबुद्ध नगर : नगर विकास न्यास ने दो सौ लोगों को जारी कर दिये पट्टे्, सीएम से करवायेंगे शिलान्यास

नगर विकास न्यास ने गौतम बुद्ध नगर में गुप-चुप तरीके से दो सौ से ज्यादा लोगों को पट्टे जारी कर दिये। वहीं दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर प्रवास पर होंगे तो उनसे इस आवासीय योजना का शिलान्यास करवाया जायेगा। ध्यान रहे कि जिस योजना में 2 सौ लोगों को पट्टे जारी कर दिये गये हों, उस योजना का शिलान्यास होगा?

0
565

1:34:43 AM

श्रीगंगानगर (टीएसएन)। नगर विकास न्यास ने गौतम बुद्ध नगर में गुप-चुप तरीके से दो सौ से ज्यादा लोगों को पट्टे जारी कर दिये। वहीं दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर प्रवास पर होंगे तो उनसे इस आवासीय योजना का शिलान्यास करवाया जायेगा। ध्यान रहे कि जिस योजना में 2 सौ लोगों को पट्टे जारी कर दिये गये हों, उस योजना का शिलान्यास होगा?

घड़साना में अधिवक्ता झोरड़ की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी, सादुलशहर में सहगल पर पुलिस अधिकारी का हमले हुआ, अगला नंबर किसका?

हनुमानगढ़ पुलिस तेरा क्या कहना-नगर परिषद की रिपोर्ट के आधार पर दे दी क्लोजर रिपोर्ट

Punjab Live : किसानों ने सांसद व अभिनेता सन्नी देयोल की गुरदासपुर कोठी का किया घेराव, रोष-प्रदर्शन

अदालत की निगरानी में होगी श्रीगंगानगर पैगोडा होटल वाले जिंदल ब्रदर्स के खिलाफ जांच

जंगल में मोर नाचता किसने देखा, कहावत को भी झूठा साबित कर दिया हेमंत सिंगल ने

नगर विकास न्यास के अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक पांच ई छोटी के मुरब्बा नंबर 30 के किला नंबर 1 से 25, मुरब्बा नंबर 31 के किला नंबर 1 से 25, मुरब्बा नंबर 36 के किला नंबर 1 से 25, मुरब्बा नंबर 37 के किला नं. 1 से 25, मुरब्बा नंबर 44 के किला नंबर 1, 2, 9 से 12, 19 से 22, मुरब्बा नंबर 29 के किला नंबर 14 से 17, 21 से 24 में इस आवासीय योजना को विकसित किया जाना है। सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने मंजूर कर दिये थे।
सड़कों का निर्माण कार्य पूर्व में ही चल रहा है। घटिया है या बढिय़ा है, यह तो निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही सामने आ पायेगा। अभी तक जिला कलक्टर ने इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच किसी अन्य एजेंसी से करवाने का आदेश जारी नहीं किया है। इस कारण माना जा सकता है कि डीएम को यह आशा है कि निर्माण कार्य उच्च क्वालिटी को हो रहा है।

वहीं नगर विकास न्यास के एक कार्मिक ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में 200 लोगों को पट्टे जारी कर दिये गये हैं। हालांकि अभी तक नगर विकास न्यास ने आवेदन के लिए प्रक्रिया को नहीं अपनाया है, फिर दो सौ लोगों को किस प्रकार पट्टे जारी हो गये? जब नगर विकास न्यास ने पहले ही दो सौ लोगों को पट्टे जारी कर दिये हैं तो फिर सीएम से लोकार्पण या शिलान्यास किस प्रकार करवाया जा रहा है? नगर विकास न्यास और स्थानीय प्रशासन सीएमओ को धोखा दे रहा है?

दूसरी ओर बेघर लोग पिछले कई महीनों से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और भूखण्ड देने की मांग कर रहे हैं। अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इन आंदोलनकारी बेघर लोगों को प्रशासन और उनके नेताओं से आश्वासन ही मिल रहा है जबकि यूआईटी ने चुपके से 2 सौ लोगों को पट्टे जारी कर दिये।

सरकारी मेडिकल कॉलेज का नहीं होगा लोकार्पण
सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में चल रही राजनीतिक गर्मागर्मी के बीच में बीकानेर संभाग के दौरे का कार्यक्रम बना चुके हैं। सीएम के शनिवार को श्रीगंगानगर आने का कार्यक्रम सरकारी स्तर पर जारी किया गया है।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर होंगे तो उस समय उनसे नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास व एक-दो अन्य कार्यों का लोकार्पण करवाये जाने का कार्यक्रम है। इस बीच अधिकारी ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है और वह लोकार्पण की स्थिति में नहीं पहुंचा है, इस कारण सीएम के कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज से संबंधित किसी कार्य को शामिल नहीं किया गया है।

VIASatish Beri
SOURCESatish Beri
Previous articleघड़साना में अधिवक्ता झोरड़ की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी, सादुलशहर में सहगल पर पुलिस अधिकारी का हमले हुआ, अगला नंबर किसका?
Next articleभारत में नोटों की छपाई कौन करता है? मनमोहनसिंह के जादू उपरांत बदला भारतीय मुद्रा का स्वरूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here