Friday, May 26, 2023
Friday, May 26, 2023
HomeRajasthanराजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट सोमवार प्रात: दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत होने और तीन के झुलस जाने की जानकारी मिली है। पायलट सुरक्षित उतर गया, हालांकि वह आशिंक रूप से घायल हुआ है। वायुसेना ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच आरंभ की है। वायुसेना की ओर से दिये गये बयान में बताया गया है कि प्रात: वायुसेना का एक विमान मिग-21 नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तकनीकी खराबी के कारण विमान कै्रेश हो गया।

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट सोमवार प्रात: दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत होने और तीन के झुलस जाने की जानकारी मिली है। पायलट सुरक्षित उतर गया, हालांकि वह आशिंक रूप से घायल हुआ है। वायुसेना ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच आरंभ की है।
वायुसेना की ओर से दिये गये बयान में बताया गया है कि प्रात: वायुसेना का एक विमान मिग-21 नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तकनीकी खराबी के कारण विमान कै्रेश हो गया। पायलट ने गांव में आबादी क्षेत्र को बचाने के लिए प्रयास किये और विमान को बाहरी क्षेत्र में ले गया। पायलट एक्जिट हो गया था किंतु विमान अनियंत्रित होकर वापिस गांव की ओर आया और अन्तिम छोर पर बसे एक घर के ऊपर क्रैश हो गया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं राजस्थान पुलिस ने अपने अधिकारिक बयान में बताया है कि पीलीबंगा क्षेत्र के गांव बहलोलनगर में भारतीय सेना का एक विमान (मिग-21 रूस निर्मित) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी और तीन घायल हुई हैं। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान बंशो कौर पत्नी रतिराम रायसिख, बंतो पत्नी लालसिंह रायसिख, लीला देवी पत्नी रामप्रताप ब्राह्मण के रूप में हुई है। बंतो कौर और बंशो कौर एक ही परिवार की महिलाएं हैं जबकि तीसरी महिला खेत में चारा लेने के लिए जा रही थी, जब विमान घर के ऊपर गिरा और जमीन में धंस गया।

हेरोइन मादक पदार्थ की इंटरनेशनल मार्केट है?

पुलिस का कहना है कि घायल लोगों में सरोज पुत्री रतिराम, विमला पुत्री रतीराम, वीरपाल कौर पत्नी नरेन्द्रसिंह शामिल है। विमला को टाउन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि शेष दोनों का इलाज पीलीबंगा में चल रहा है।्र

पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते आई हेरोइन, तीन तस्कर फरार, दो को बीएसएफ ने दबोचा
पायलट सुरक्षित : पुलिस के अनुसार मिग-21 का पायलट राहुल अरोड़ा सुरक्षित है। विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले गया था और एक्जिट हो गया था। पैराशूट से वह नीचे उतरा तो आशिंक रूप से घायल था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments