राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट सोमवार प्रात: दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत होने और तीन के झुलस जाने की जानकारी मिली है। पायलट सुरक्षित उतर गया, हालांकि वह आशिंक रूप से घायल हुआ है। वायुसेना ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच आरंभ की है। वायुसेना की ओर से दिये गये बयान में बताया गया है कि प्रात: वायुसेना का एक विमान मिग-21 नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। तकनीकी खराबी के कारण विमान कै्रेश हो गया।
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में वायुसेना का एक फाइटर जेट सोमवार प्रात: दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान के ऊपर गिर गया। इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत होने और तीन के झुलस जाने की जानकारी मिली है। पायलट सुरक्षित उतर गया, हालांकि वह आशिंक रूप से घायल हुआ है। वायुसेना ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर जांच आरंभ की है।
पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते आई हेरोइन, तीन तस्कर फरार, दो को बीएसएफ ने दबोचा
Viaसतीश बेरी
SourceSatish Beri