इवांका इज कमिंग बैक : ‘ट्रम्प के साथ सदैव खड़ी हूं! बद् राजनीति का दौर खत्म होगाÓ

इवांका ट्रम्प के हिन्दी समाचार, व्हाइट हाउस की पूर्व मुख्य सलाहकार इवांका ट्रम्प, पूर्व राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प, इवांका के ताजा समाचार, इवांका के हिन्दी में समाचार, इवांका के प्रमुख समाचार

0
1

न्यूयार्क (टीएसएन)। डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ पिछले दिनों अभियोग चलाने और उनको जमानत मिलने के मामले ने अमेरिकी राजनीति को गर्मा दिया है। पूर्व राष्ट्रपति जहां अपना चुनाव प्रचार जारी रखे हुए हैं तो दूसरी ओर व्हाइट हाउस की पूर्व मुख्य सलाहकार भी परिवार के साथ नजर आने लगी हैं। राजनीति से दूरी बनाने वाली इवांका ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ खड़े होने का बयान दिया है।
व्हाइट हाउस की पूर्व मुख्य सलाहकार इवांका ट्रम्प ने पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से राजनीति से दूरी बनायी हुई थी। सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोवर्स होने के उपरांत भी वे एक या दो माह बाद ही ट्वीट कर रही थीं। उन्होंने समाजसेवा को अपना जरिया बना हुआ था। यूक्रेनी शरणार्थियों को भोजन और दवा के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट को आरंभ किया। सिटीसर्व नामक एनजीओ के साथ कार्य करते हुए उनके लिए मेडिकल दवाओं के हवाई कार्गो को भी भेजा।
इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के नेता के रूप में अपना चुनाव प्रचार जारी रखे हुए हैं। उनकी पार्टी के बीच अनेक दावेदार नजर आ रहे थे किंतु वे लोकप्रियता के मामले में ट्रम्प से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच ट्रम्प के खिलाफ एक अभियोग चलाया जा रहा है जिसमें उन पर आरोप है कि व्यस्क फिल्मों की अभिनेत्री के साथ अपने संबंधों को गुप्त रखने के लिए उन्होंने चंदा राशि का दुुरुपयोग किया।
इवांका ट्रम्प ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा है कि तीसरी दुनिया में इस तरह के कृत्यों को देखा जाता था जब राजनीतिक रंजिश के लिए प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जाते थे। अमेरिका एक सभ्य देश है और वहां पर इस तरह का इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस संकट से बाहर आ जायेेंगे। इवांका ने इंस्टाग्राम पर अपनी व अपने पिता की व्हाइट हाउस के कार्यकाल की अनेक फोटोज को भी शेयर किया है।

VIAThe SandhyaDeep Team
SOURCENews Agency
Previous articleडॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज के संचालक प्रशिक्षु डॉक्टर्स से मांग रहे 3.80 लाख की फीस
Next articleRajasthan Live News : पेयजल को लेकर श्रीगंगानगर में हा-हाकार, पंजाब ने पानी छोड़ा-राजस्थान ने बंद करवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here