जयपुर/श्रीगंगानगर (टीएसएन)। राजस्थान में सम्पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अनशन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व विधायक गुरशरण छाबड़ा के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प ले चुकीं पूनम छाबड़ा अब आंदोलन को अधिक तीव्र करने वाली हैं।
महात्मा गांधी मेडिकल मार्केट विवाद : सुरेन्द्र गर्ग ‘काका’ का बहनोई, भाई बन बेच गया दुकान
जस्ट्सि फॉर छाबड़ा आंदोलन की अध्यक्ष पूनम ने गत दिवस पुलिस महानिदेशक उमेशचंद्र मिश्रा से भी मुलाकात की। उस समय उनके साथ पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा, युवा नेता राहुल गुर्जर सहित अन्य लोग थे। हाल ही में डीजीपी का पद्भार ग्रहण करने वाले उमेश मिश्रा को पूनम छाबड़ा ने बधाई दी।
जिस अधिकारी के खिलाफ हर सप्ताह किसान करते हैं प्रदर्शन, उस अधिकारी को सरकार ने दे रखा है डेढ़ बीघा से बड़ा बंगला
वहीं पूनम ने इस बात को भी डीजीपी के साथ प्रमुखता से रखा कि शराब माफिया पर नियंत्रण के लिए पुलिस को अधिक मजबूूती के साथ कार्यवाही करने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी सर्द मौसम में उन्होंने आमरण अनशन आरंभ किया था। अपने मासूम बच्चों के साथ उन्होंने सर्द रातों को भी भूखे पेट टैंट के नीचे बिताया था।
अनेक दिनों तक अनशन करने के उपरांत पुलिस ने उनके स्वास्थ्य में गिरावट को देखते हुए एसएमएस में भर्ती करवा दिया था।
महात्मा गांधी मेडिकल मार्केट : 1990 के दशक में रची गयी थी साजिश