लुधियाना (टीएसएन)। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव की नियुक्ति के बाद से ही पुलिस का दशा और दिशा दोनों ही बदलती नजर आने लगी है। संगठित अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को भी सफलता मिल रही है। खन्ना में मूसा गैंग के 12 गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
राजस्थान में अधिवक्ता ने फांसी लगायी, एसएचओ सहित अनेक पर मुकदमा
डीजीपी का पदभार संभालने के उपरांत ही आईपीएस गौरव यादव ने पंजाब पुलिस का चेहरा बदलने का कार्य आरंभ कर दिया था। उन्होंने डीवाईएसपी पद पर नियुक्त सैकड़ों अधिकारियों का तबादला एक साथ कर संकेत दे दिया था कि पंजाब पुलिस अब परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और जनता को नया चेहरा देखने को मिलेगा। अपराधियों पर लगाम लगेगी और जनता भयमुक्त नजर आयेगी।
हनुमानगढ़ : राजस्व मंत्री जाट ने किया पल्लू तहसील कार्यालय का उद्घाटन
पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के आरोपितों को जेल की सलाखों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कार्य आरंभ किया। मुख्य आरोपी सचिन थापन और लारेंस बिश्रोई के भाई अनमोल के विदेश भाग जाने पर उनके बारे में पुख्ता जानकारी जुटायी। कनाडा में भी अपराधियों का पीछा किया गया। अनमोल के कीनिया भाग जाने और सचिन थापन के विदेश में पुलिस के हाथ लगने के समाचार भी प्राप्त हुए हैं।
पंजाब में एडीशनल डीजी को भी उन्होंने पंजाब के महानगरों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस तरह से जिलास्तर पर नियुक्त अधिकारियों के सर्वेसर्वा के रूप में निर्णय लेने की परंपरा भी काफी हद तक अंकुश लगेगा। लोगों को उच्चाधिकारियों से मिलने के लिए चण्डीगढ़ तक की यात्रा भी नहीं करनी होगी। पुराने मुकदमो को भी निकाला जा रहा है।
सेना के एमआई-35 एम हैलीकॉप्टर की हनुमानगढ़ में आपात लैंडिंग