श्रीगंगानगर (टीएसएन)। हनुमानगढ़ जिले में एक साधु की निर्मम हत्या कर दी गयी। वह आश्रम बनाकर निवास कर रहा था। आज प्रात: गांव और सरपंच ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। थानाधिकारी, डीवाईएसपी और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
ग्राम पंचायत भाखरांवाली के सरपंच महेन्द्रसिंह ने बताया कि चेतनदास निवासी अबोहर (पंजाब) पिछले करीबन 25 सालों से गांव में एक आश्रम बनाकर निवास कर रहा था। आज प्रात: आश्रम का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने दीवार से देखा। संत चेतनदास का शव आंगन में पड़ा हुआ था और उसके ऊपर एक कंबल दिया हुआ था। ग्रामीणों ने यह जानकारी उनको दी।
सरपंच के अनुसार उन्होंने संगरिया पुलिस थाना को अवगत करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अफसर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सुराग जुटाये हैं। दूसरी ओर परिवार के सदस्यों को सूचना मिली तो श्रीगंगानगर से भी उनकी बेटी के परिवार के लोग वहां पहुंच गये।
चश्मदीदों ने बताया है कि संत की गला रेत कर रात के किसी समय हत्या की गयी है। दोहिते रविशंकर पुत्र लालचंद ब्राह्मण निवासी वार्ड नं. 28 श्रीगंगानगर ने रिपोर्ट दी है कि संत चेतनदास से उनकी रोजाना मोबाइल पर बात होती थी। उन्होंने बताया था कि गांव के कुछ लोग उनको मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पति-पत्नी के बालक सहित नहर में गिरने की आशंका, लावारिस हालत में मिला बाइक
संगरिया/श्रीगंगानगर (टीएसएन)। राजस्थान के संगरिया इलाके में एक दम्पती और उनके चार साल के पुत्र के नहर में गिर जाने की आशंका के चलते पुलिस गोताखोर की मदद से उनकी तलाश कर रही है।
पार्षद एवं अधिवक्ता लखन कड़वा ने बताया कि मंगलवार प्रात: कुछ लोगों ने सार्दुल नहर के किनारे एक बाइक और लेडिज चप्पल को लावारिस हालत में देखा था। इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गयी। पुलिस ने किसी के नहर में गिरने की आशंका व्यक्त की। श्री कड़वा ने बताया कि वहीं उनके वार्ड नंबर 22 से नरेन्द्र पुत्र मूलचंद सिंधी, पत्नी कविता (25) एवं बेटा नितिन (4) भी लापता हैं। यह बाइक नरेन्द्र सिंधी की है।
अधिवक्ता कड़वा ने बताया कि तीनों के नहर में गिर जाने की आशंका के चलते उनकी तलाश की जा रही है। नरेन्द्र और कविता का परिवार पदमपुर में ही रहता था। उनको समाचार दे दिया गया है। वहीं पदमपुर से वरिष्ठ पत्रकार घनश्यामदास हरवानी ने बताया कि नरेन्द्र डेलवां गांव का निवासी था। पहले पदमपुर में ही रहता था। नरेन्द्र के बड़े भाई की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गयी थी। नरेन्द्र और कविता ने इंटरकास्ट मैरिज की थी और यह लोग संगरिया में रहने लगे थे। नरेन्द्र एक मैरिज पैलेस में काम करता था जबकि उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। इस परिवार में ऐसा क्या हुआ कि वह नहर में कूद गया, इस संबंध में अधिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
निजी सकूल की बस नहर के पास दुर्घटनाग्रस्त
श्रीगंगानगर। एक प्राइवेट स्कूल की बस बुधवार प्रात: दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सौभाग्य से जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बस स्कूल समय के उपरांत बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार उमेवाला गांव के पास एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे के समय बस में कम से कम चार बच्चों के होने की जानकारी मिली है। नहर छोटी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया कि नहर का पुल क्रॉस करते हुए चालक नियंत्रण खो बैठा।
कैंसर पीडि़तों के लिए बड़ी खबर : टाटा का अस्पताल मोहाली में भी, पीएम 24 को करेंगे लोकार्पण
मोहाली/श्रीगंगानगर(टीएसएन)। पंजाब के मालवा इलाके फाजिल्का, मुक्तसर, बठिण्डा और राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखकर टाटा समूह ने अपना एक कैंसर अस्पताल मोहाली में भी आरंभ किया है। 300 बैड के अस्पताल का लोकार्पण पीएम 24 अगस्त को करेंगे।
पंजाब के मालवा इलाके तथा राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कैंसर रोग ने महामारी का रूप धारण किया हुआ है। जिला मुख्यालय पर तो एक ऐसा भी मोहल्ला है, जहां परिवार के किसी न किसी सदस्य को यह रोग हुआ है। वहीं अनेक ऐसे गांव भी चिन्हित किये गये हैं, जो इस बीमारी की चपेट में बड़ी संख्या में आये हैं।
टाटा समूह का मुम्बई में एक बड़ा अस्पताल है। यह अस्पताल कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करता रहा है क्योंकि यहां पर 60 प्रतिशत मरीजों का नि:शुल्क इलाज होता है और नयी तकनीक को भी अस्पताल अपनाता रहा है। अनेक मायूस रोगी मुम्बई तक इलाज के लिए जाते रहे हैं। वहीं अब टाटा समूह ने मोहाली में अस्पताल को आरंभ कर रहा है।
300 बैड का यह अस्पताल मोहाली के मुल्लापुर इलाके में स्थापित किया गया है। पीएम मोदी 24 अगस्त को इसका उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के नाम से इसकी स्थापना की गयी है।
पीएम के दौरे को देखते हुए पंजाब में कानून व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार स्थापित होने के उपरांत पंजाब सूबे में पीएम का यह पहला कार्यक्रम होगा।
हनुमानगढ़ में नशा मुक्ति केन्द्र की जांच
श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ (टीएसएन)। बुधवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर दो नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच की गयी। समाचारों में बताया गया है कि जांच के दौरान कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है।
पिछले दिनों हनुमानगढ़ में एक युवक की निर्ममता से पिटाई का मामला सामने आया था। युवक को बंधक बनाकर पीटने का आरोप था। पंजाब के लुधियाना शहर निवासी युवक यहां नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती था।
संवाददाता ने बताया कि स्थानीय नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच की मांग को लेकर एसपी को अवगत करवाया गया था। एसपी के अदेश पर पुलिस ने टाउन और जंक्शन में दो नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच की। खबर में बताया गया है कि पुलिस ने दोनों संस्थान से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है।
ताखरांवाली विद्यालय के स्टाफ की रिपोर्ट शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर ताखरांवाली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ की खिलाफ जांच को पूर्ण कर लिया गया है और उसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गयी है।
ताखरांवाली स्थित सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों और उनके अभिभावकों ने जिला मुख्यालय के लिए पदयात्रा आरंभ की थी। इस पदयात्रा की जानकारी मिली तो जिला प्रशासन में भी हरकत हुई। वहीं कुछ नेता भी इस पदयात्रा में शामिल हो गये। दूसरी ओर शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ताखरांवाली के विद्यालय स्टाफ के कुछ सदस्यों जिसमें प्रधानाध्यापिका भी शामिल है, की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच करवाने के उपरांत रिपोर्ट निदेशालय को भिजवा दी गयी है। दूसरी ओर हनुमानगढ़ जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय 26 एसटीजी पर ग्रामीणों ने ताला लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय में गंदगी और जर्जर भवन के कारण बच्चों को भारी परेशानी होती है। विद्यालय में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है।