श्रीगंगानगर जिले में युवक की हत्या, कांग्रेस नेता सहित दो गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले में युवक की हत्या

0
71

श्रीगंगानगर (टीएसएन)। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में महिला-पुरुष के संबंधों को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। इस मामले में कांग्रेस के एक दलित नेता को भी गिरफ्तार किया गया है। पीडि़त परिवार सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहा है।

पुरानी आबादी में एक सप्ताह में तीसरी बड़ी वारदात, 6 जैड की विष्णु कॉलोनी में मिला जलता हुआ शव

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेतेवाला गांव में शनिवार देर रात को कालूराम मेघवाल, सुनील आदि एक राय होकर प्रेम मेघवाल नामक युवक के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में घायल प्रेम को रात करीबन साढे 12 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया, वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। विनोद मेघवाल निवासी नेतेवाला की रिपोर्ट के आधार पर चूनावढ़ थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही को पूर्ण किया गया। पीडि़त परिवार ने तत्काल प्रभाव से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मांग को लेकर शव लेने से इन्कार कर दिया।

अस्मित को आगे कर पर्दे के पीछे ‘बड़ा गेमÓ खेलना चाहते हैं मुकेश-सुरेश शाह?

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि युवती को लेकर दो पक्षों के बीच रात को हुए झगड़े में प्रेम नामक युवक की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत कालूराम सहित दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इवांका ट्रम्प ने लक्जर यात्रा को चमत्कारों की खोज बताया

प्रेम के एक भाई की पहले हो गयी थी मृत्यु

सूरतगढ़ रोड पर स्थित गांव नेतेवाला, जो श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही स्थित है, में रविवार को सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना में एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आने के कारण लोग ज्यादा जानकारी देने से बचने का प्रयास करते हुए दिखाई दिये। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही रहने वाला परिवार इस घटना से सुबह तक अनभिज्ञ होने की जानकारी देता रहा। वहीं यह भी जानकारी मिली कि प्रेम के एक भाई की पूर्व में ही मौत हो गयी थी। वह तीन भाई थे। अब प्रेम से बड़ा भाई ही जीवित है। प्रेम अविवाहित था।

 

महात्मा गांधी मेडिकल मार्केट विवाद : भूमि के समर्पणनामा में भी फर्जीवाड़ा

एक ग्रामीण ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि प्रेम का एक रिश्तेदार युवक किसी महिला के साथ प्रेम संबंधों में था। इसकी जानकारी महिला के परिजनों को हो गयी थी और उस पर हमला करने की साजिश रची गयी थी, किंतु वह भाग गया और बीच-बचाव करने के लिए प्रेम आया तो उसको टारगेट कर दिया गया। हमले में घायल प्रेम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतक के चचेरे भाई विनोद का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनका धरना जारी है। शव मोर्चरी में ही है।

VIAThe SandhyaDeep Team
SOURCESatish Beri
Previous articleश्रीगंगानगर : जेसीटी मिल भूमि पर कॉलोनी बसाने को सरकार ने दी मंजूरी, मुकेश-सुरेश शाह क्या अब ‘रिद्धि-सिद्धि विकास न्यासÓ का गठन करेंगे
Next articleबीबीसी पर छापे को सरकार का क्या पैगाम समझा जाये?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here