श्रीगंगानगर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में बुधवार रात को तेज धमाकों की आवाज को सुना गया। सीमा के नजदीक हुए धमाकों की आवाज को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी ज्यादा जानकारी देने को तैयार नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी 11 मार्च से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर ; रोड शो और रैली करेंगे
पुलिस और अन्य एजेंसियों से जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार करणपुर-रायसिंहनगर सीमा क्षेत्र के कुछ गांवों में तेज धमाकों की आवाज को सुना गया।
धनशोधन पूर्व नियोजित, देश की वित्तीय स्थिति के लिए खतरा: केंद्र ने न्यायालय से कहा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के उपरांत लोगों ने पुलिस से भी सम्पर्क किया था।
वहीं एक अधिकारी का कहना था कि पाकिस्तान क्षेत्र में तेज धमाका हुआ था, जिसकी आवाज भारतीय क्षेत्र में आई।
अधिकारी ने कहा, प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है कि पाक क्षेत्र में फाइटर प्लेन क्रैश हो गया, जो अभ्यास में शामिल था।
वहीं देर रात तक पाकिस्तानी की किसी भी संवाद सेवा ने अपने क्षेत्र में फाइटर के क्रैश होने की जानकारी नहीं दी है।
विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए बीएसएफ के डीआईजी कार्यालय से सम्पर्क किया गया, जहां से जानकारी मिली कि वे बाहर हैं। वहीं रायसिंहनगर और करणपुर क्षेत्र में बीएसएफ कैम्प के अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी होने से इन्कार किया।
खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी इस मामले को लेकर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि कल उच्चस्तर पर सम्पर्क होने के उपरांत ही तस्वीर साफ हो पायेगी।
Related