
Protected: हनुमानगढ़ पुलिस तेरा क्या कहना-नगर परिषद की रिपोर्ट के आधार पर दे दी क्लोजर रिपोर्ट
हनुमानगढ़ पुलिस का अंदाज निराला है। हनुमानगढ़ जंक्शन का कार्यवाहक थानाधिकारी-एसआई शैलेश कुमार 20 मार्च को प्राइवेट वाहन से शहर की गश्त पर निकलते हैं और उनको सिविल लाइन में मकान नंबर 8/263 में बने पार्क में पौधे नजर आते हैं। इन पौधों की ऊंचाई करीबन पांच फीट थी (जैसा एफआईआर में दर्ज है)। इसके उपरांत भी नगर परिषद से रिपोर्ट ली जाती है और एनडीपीएस जैसे संगीन मामले में एफआर लगाकर पेश कर दी जाती है।
