महात्मा गांधी मेडिकल मार्केट विवाद : भूमि के समर्पणनामा में भी फर्जीवाड़ा
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर रियल इस्टेट के बाजार ही नहीं अपितु, व्यापारी व आमजन में एक मार्केट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मार्केट के हर पन्ने पर भ्रष्टाचार का खुलासा होता जा रहा है।
सड़कों, नालियों आदि का निर्माण नहीं हुआ है और यह प्रचार किया जा रहा है कि दुकानों की बिक्री की जा रही है, जबकि 1990 के समय के अनेक लोग स्टाम्प लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको दुकानें बेच दी गयी थीं। दुकान बेचने वाले श्रवण मल्होत्रा और विजय कुमार थे।
SourceNews Agency
RELATED ARTICLES