
Nose Gay पब्लिक स्कूल : कृषि भूमि को सीबीएसई ने दी मान्यता
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर केन्द्र और राज्य सरकार के दो संस्थान के रिकॉर्ड एक-दूसरे का विरोधाभास कर रहे हैं। एक तरफ केन्द्र का संस्थान, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उस स्थान को उच्च माध्यमिक विद्यालय मान रहा है तो दूसरी ओर राज्य सरकार का राजस्व विभाग उसको सिंचित भूमि मान रहा है।
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर हनुमानगढ़ मार्ग पर नोजगे पब्लिक स्कूल के नाम से एक शिक्षण संस्थान है। इस संस्थान की प्रबंध समिति का दावा है कि विद्यालय सभी नियमों का पालन करता है और बच्चों को संस्कारी, गुणवान तथा शिक्षावान बनाने के लिए कार्य करता है।
जब इस संस्थान के सरकारी रिकॉर्ड को देखा जाये तो विरोधाभासी जानकारी सामने आती है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिस स्थान को नोजगे पब्लिक स्कूल मानता है, वहां पर तो सिंचाई योग्य भूमि है। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड को देखा जाये तो सामने आता है कि चक 7 ई छोटी के मुरब्बा नंबर 17 के किला नंबर 1/1, 1/2, 1/3, 10/1, 10/2,10/3, 11/1, 11/2,11/3, 20/1, 20/2, 20/3, 21/1, 21/2, 21/3, मुरब्बा नंबर 26 के किला नंबर 1/1, 1/2, 1/3, 2, 3, 4, 5 में सिंचाई भूमि है। इस भूमि का खाताधारक नोजगे पब्लिक स्कूल मार्फत चेयरमैन पपिन्द्रसिंह पुत्र हाकम सिंह साकिन 7 ई छोटी है। इसका खाता नंबर 80 है।
Nosegay