पुलिस थाना पर कब्जा करने का मामला दर्ज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही सरकार
सतीश बेरी
अमृतसर। धर्मउपदेशक की छवि से खालीस्तान समर्थक बनने वाले अमृतपालसिंह ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर जिले में अपना शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों हथियारबंद समर्थकों को साथ लेकर अजनाला पुलिस थाना पर कब्जा कर लिया। पुलिस उसके सामने बेबस नजर आयी और उसके समर्थक लवली सिंह तूफान को रिहा करने का वचन दिया। शुक्रवार को यह वचन पूरा भी कर दिया गया। तूफान जेल से रिहा हो गया और उसके वह अमृतसर के लिए रवाना हुआ। उसने अमृतपालसिंह को जरनैल की उपाधि प्रदान कर दी।
अमृतसर में 80 के दशक में संत जरनैलसिंह भिंडरावाला को भी उपदेशक से कब कट्टरपंथियों ने अपने कब्जे में लेकर उसको खालीस्तान बनाने का सपना दिखा दिया, यह शायद अन्तिम समय तक भिंडरावाला भी नहीं समझ सके होंगे। उनके काल के उपरांत करीबन 30 सालों से पंजाब में शांति बनी हुई थी और कई छोटे-छोटे संगठन खालिस्तान की मांग को लेकर अपनी आवाज तो उठाते थे किंतु उनको एक ऐसा चेहरा नहीं मिल पा रहा था जो भीड़ को अपने साथ लगा सके।
अमृतपालसिंह ने कुछ ही समय में यह कार्य कर दिखाया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने कार्यकाल में सिख कट्टरपंथी ताकतों पर नियंत्रण पाने में कामयाब नहीं हो पाये और वहां से होने वाले फंडिंग के कारण पंजाब के हालात पिछले कुछ समय से संकेत दे रहे थे कि विदेशी धन पंजाब में अशांति का माहौल तैयार कर सकता है। ट्रूडो तीनों ही कार्यकाल में बहुमत प्राप्त नहीं कर सके और उनको अन्य संगठनों के साथ बैसाखी वाली सरकार चलानी पड़ रही है।
वहीं गुरुवार को अमृतपालसिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस थाना के लिए रवाना हुआ। उसके समर्थकों के पास हथियार थे। पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र अपने उच्चाधिकारियों तक समय रहते यह सूचना पहुंचाने में विफल हो गया और अमृतपालसिंह ने समर्थकों के साथ पुलिस के सभी अवरोधकों को पार कर लिया। थाना में पुलिस अधिकारियों को बातचीत करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद जो कुछ हुआ, उससे संकेत मिले कि अमृतपालसिंह के बयान ही तूफान को बेगुनाह साबित करने के लिए काफी हैं क्योंकि पुलिस विभाग की तरफ से यह बयान आ गया था कि वह लवली सिंह तूफान को रिहा करने के लिए शुक्रवार को अदालत में प्रार्थना पत्र देगा। शुक्रवार को पुलिस ने अपना ‘धर्मÓ भी निभा दिया। तूफान जेल से बाहर आ गया।
इस एक घटनाक्रम से यह प्रमाण मिलने लगे हैं कि अब अमृतपालसिंह के बयान और उसके कृत्य ही भारतीय दंड संहिता और अन्य एक्ट से बड़े हो गये हैं। अब निर्वाचित सरकार नहीं बल्कि उपदेशक की ओट में कट्टरपंथी ताकतों को एकजुट करने वाला नेता ही सरकार और कानून व्यवस्था को अपने तरीके से संभालेगा।
पुलिस थाना पर कब्जे का मामला भी दर्ज नहीं कर पायी पुलिस
गुरुवार को पुलिस कार्मिकों पर हमला करके थाने पर कब्जा किया गया और धमकी दी गयी। धमकी के 24 घंटों के भीतर ही अपहरण का आरोपी बेगुनाह साबित होकर बाहर आ गया। हालांकि जिस मुकदमे में लवली सिंह को आरोपी बनाया गया था उस मुकदमे में स्वयं अमृतपालसिंह के भी नामजद होने की जानकारी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है। वहीं भारतीय दंड संहिता के अनुसार राजकीय ड्यूटी में बाधा अथवा ड्यूटी के दौरान कार्मिक से मारपीट 332, 353 के तहत अपराध है। इस पूरे घटनाक्रम में अनेक पुलिस कार्मिक घायल हुए हैं। किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को हुए घटनाक्रम के उपरांत शुक्रवार को बयान जारी किया। डीजीपी यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमृतपाल व उनके समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का भरोसा दिया था। लेकिन उनके द्वारा पवित्र पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरू गं्रथ साहिब जी की आड़ में पुलिस थाने पर हमला किया गया। भारत में हरेक नागरिक को प्रदर्शन का हक है। लेकिन यह एक बुजदिली वाला कदम था। एक एफआईआर के मामले में कुछ आरोपियों ने एसएसपी अमृतसर को संपर्क करके उन पर झूठा केस बनाने का आरोप लगाया जिस पर एसएसपी ने जांच का भरोसा दिया। प्रदर्शनकारियों ने कल शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में पालकी साहिब की आड़ में हमला किया गया। इस मौके पंजाब पुलिस ने गुरू साहिब की मर्यादा का ध्यान रखते हुए बेहद संयम बरता व कोई एक्शन नहीं किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों को हमला करके छह पुलिस वालों को घायल किया। इस मामले में हम पूरे सीसीटीवी व अन्य तथ्य जांचें जा रहे है। इस मामले में हम दोषियों के खिलाफ जरूर एक्शन लेंगे। कानून अपना काम करेगा। यह एक साजिश थी। हम किसी भी हालत में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे।
पाकिस्तान और पंजाब में क्या फर्क रहा?
पंजाबियों की श्रद्धा का एक केन्द्र माने जाने वाले ननकाना साहिब, जहां प्रथम पातशाही श्री गुरुनानक देव का जी जन्म हुआ, वह फिलहाल पाकिस्तान का हिस्सा है। उस ननकाना साहिब में पिछले सप्ताह पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने पुलिस थाना पर कब्जा कर लिया था। पुलिस ने मुख्य द्वार बंद कर दिया था किंतु कट्टरपंथी ताकतें मुख्य द्वार को खोलकर अंदर घुस गये और हवालाती को बाहर निकालकर उसकी हत्या कर दी। उस पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप था। वहीं अमृतसर के अजनाला में आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस थाना पर धावा बोला गया। पुलिस बैकफीट पर थी और उसने तुरंत रिहा करने का भी निर्णय ले लिया।
हथियारबंद लोगों का पहरा रहता है अमृतपाल सिंह के साथ
अमृतपालसिंह के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भी हथियारबंद लोगों का पहरा रहता है। बंदूक और अन्य हथियार लेकर अमृतपालसिंह के साथ रहने वाले लोगों के पास लाइसेंस भी है, यह जानने का प्रयास भी सरकारी एजेंसियों ने कभी नहीं किया। दूसरी ओर सच्चाई यह थी कि पंजाब के सीएम उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे थे। उसी समय अमृतपालसिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का अपने समर्थकों के साथ मिलकर दिवालिया निकाल दिया।
राजस्थान में चार दिन बंद रह सकता है इंटरनेट, शिक्षक भर्ती में पेपर लीक रोकने के लिए कवायद
जयपुर (टीएसएन)। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर बार-बार लीक होने के उपरांत अब परीक्षा आयोजक अभिकरण भी सावचेत हो गये हैं। हालांकि पेपर के इंटरनेट से नहीं बल्कि तिजोरियों से चोरी होने के सुराग भी जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं, इसके उपरांत भी आगामी दिनों में चार रोज के लिए इंटरनेट को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसाार राजस्थान के 11 जिलों में होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर 4 दिन लोगों को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की जा सकती है। प्रदेश में 48,000 पदों के लिए 25, 26, 27 फरवरी और 1 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा प्रदेश के 11 जिलों में होगी। परीक्षा में नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुक्रवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इन चार दिन में नेटबंदी करने की मांग की गई है। इसके बाद गृह विभाग ने सभी संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर नियम अनुसार कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में 11 जिलों में शनिवार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की जा सकती है।
रायसिंहनगर में अपहरण का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प
रायसिंहनगर (सुखदीप सिंह)। राजस्थान के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को जबरन एक वाहन में ले जाने की तस्वीरें थीं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और युवक की पहचान करने में भी कामयाब हो गयी। हालांकि युवक को नशे का आदी बताया जा रहा है जिसको पुनर्वास केन्द्र ले जाये जाने की सूचना पुलिस की ओर से दी गयी है।
हासिलशुदा जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को रायसिंहनगर की नई धानमंडी के द्वार के पास से एक युवक खड़ा था। एक स्कॉर्पियो वहां पहुंची और युवक को जबरन वाहन में डाल लिया। यह सब दृश्य एक कैमरे में कैद हो गया और कैमरे में कैद करने वाले युवक ने उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया ने कुछ ही समय में हजारों लोगों तक यह खबर वीडियो पहुंचा दी।
पुलिस के पास भी यह सूचना पहुंची तो वह हरकत में आयी। नाकाबंदी भी की गयी और स्कॉर्पियो कार को भी जांच के दायरे में लिया गया। आखिर में देर शाम को पुलिस ने इस मामले में यह जानकारी दी कि युवक नशे का आदी था और उसको परिवारजन नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाना चाहते थे। वह घर से आ गया था और इसके उपरांत उसको जबरन ले जाया गया। हालांकि यह अनेक बार पूर्व में भी आ चुका है कि नशा मुक्ति केन्द्रों के संचालक अपने मरीजों को जबरन ले जाते हैं और वहां पर कमरे में बंद कर देते हैं। इस तरह से यह नशा मुक्ति केन्द्र एक यातना केन्द्र के रूप में भी पहचाने जाने लगे हैं। जिला मुख्यालय पर अनेक नशा मुक्ति केन्द्र बंद हो चुके हैं क्योंकि किसी भी संस्थान के पास चिकित्सक नहीं था और न ही लाइसेंस था।
36
भटिण्डा रिफाइनरी में आग से मचा हड़कम्प, कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला
बठिण्डा (सोनू टुटेजा)। पंजाब के भटिण्डा जिला मुख्यालय पर स्थित तेल रिफाइनरी में शुक्रवार को आगजनी की घटना सामने आयी है। हालांकि सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए सील कर दिया गया। दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि आगजनी की जानकारी मिलते ही तुरंत ही बचाव एवं राहत कार्य आरंभ कर दिये गये थे। सबसे पहले कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और इसके उपरांत आसपास के इलाके को सुरक्षित करने के लिए बेहतर प्रबंध किये गये। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि दमकल विभाग को भी सूचना कर दी गयी थी, जिसके उपरांत आग पर काबू पाने के लिए प्रयास आरंभ कर दिये गये। रिफाइनरी में तेल रिसाव होने के कारण आग लगने की जानकारी सामने आयी है। हालांकि देर शाम को मरम्मत कार्य भी आरंभ कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
65
श्रीगंगानगर (टीएसएन)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। पत्रकारों से भी अनौपचारिक बात की गयी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के प्रवास पर हनुमानगढ़ आये थे। उनके कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल के तहत प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में रहे। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में शिरकत की। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, सीएम प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं, प्रदेश में कभी ऐसी परम्परा नहीं रही है। उन्होंने इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि वे पार्टी समर्पित कार्यकर्ता है। पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वे उसे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कांग्रेस को रोकना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता साधन नहीं साध्य रहा है। यह आज की परम्परा नहीं यह अटल बिहारी वाजपेयी से नरेंद्र मोदी तक चली है। कांग्रेस की कमियों के कारण तो हम सत्ता में आएंगे लेकिन हम चाहते हैं कि हम अपने काम के कारण सत्ता में आएं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के कार्यकाल में बढ़ते अपराधों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो सरकार चार साल तक चली है, उसके खाते में दो लाख मुकदमे हैं। वहीं सूरतगढ़ नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा इस मौके पर भाजपा में शामिल हो गये।
पुलिस कर्मचारियों पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप
बीकानेर (टीएसएन)। राजस्थान के बीकानेर जिले में पुलिस कर्मचारियों पर अपहरण और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में रेंवतराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्रीकिशन गोदारा और गोरखाराम ज्याणी के साथ बिग्गाबास निवासी जाकिर कलाल एवं वीरेंद्र माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि गत 9 फरवरी को उसे जबरन अगवा किया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने में ले जाकर पीटा गया। परिवादी का आरोप है कि दिन में करीब 1 बजे आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसे जबरन गाड़ी में डाल कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे श्रीडूंगरगढ़ थाने ले गए एवं पुलिस वाले फट्टे से मारपीट करते हुए सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। ये भी आरोप लगाया है कि गिरफ्तार करने से पहले ही उन्हें हवालात में डाल दिया गया।
श्रीगंगानगर (टीएसएन)। श्रीगंगानगर जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली गंगनहर में पानी के उतार-चढ़ाव के कारण किसानों की बारियां खाली जा रही हैं। शुक्रवार को गंगनहर प्रोजेक्ट के निर्वाचित चेयरमैन हरविंदरसिंह गिल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब पहुंचा और वहां के अधिकारियों से लम्बी वार्ता की।
पंजाब इन दिनों फिरोजपुर फीडर में मरम्मत का कार्य आरंभ कर चुका है और इस कारण गेहूं के पकाव की स्थिति के कारण भी गंगनहर में पानी की भारी कमी हो गयी है और अनेक वितरिका क्षेत्र की दो-दो बारियां खाली चली गयी हैं। गंगनहर प्रोजेक्ट के चेयरमैन श्री गिल ने शुक्रवार को पंजाब का दौरा करने का निर्णय लिया। उनके साथ ईईए वितरण अध्यक्ष पवनदीप सिंह बुट्टर, संगम अध्यक्ष सुखराज सिंह मान, अर्शदीप सिंह आदि थे। वहीं अधीक्षण अभियंता धीरज चावला, अधिशाषी अभियंता रेगुलेशन नरेश मीणा भी पंजाब पहुंचे। सबसे पहले आरडी 45 पर गये तो देखा कि गंगनहर में पानी और कम होकर गेज 7.0 फुट व पानी 1341 क्यूसेक ही रह गया है। उसके बाद फिरोजपुर फीडर पर कुलगडी वाले पावर प्लांट को देखा गया। पंजाब के नहरी विभाग के अधिकारियों से कनाल कलोनी में मीटिंग हुई , जिसमें पूरे सिस्टम पर विस्तार से चर्चा हुई कि किस प्रकार दोनों राज्यों के किसानों को पूरा पानी दिया जा सकता है। पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बहुत से ऐसे निर्णय लिये गये जिनका भविष्य में दोनों राज्यों के किसानों को फ़ायदा होगा। पंजाब के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार के कहने पर फिरोजपुर फिडर कि मल्लांवाली हैड आरडी 55 से अपस्ट्रीम व सरहींद फ़ीडर कि सफाई करवाई जा रही है, जो कुछ दिनों तक चलेगी जिस कारण हरीके से पानी कम किया गया है। श्री गिल ने एक बयान में बताया कि आशा है कि जल्दी ही आरडी 45 पर पानी बढ़ोतरी का सिलसिला आरंभ हो जायेगा। पानी कि आवक अच्छी बनी रहेगी।
मारपीट से युवक की मौत पर हत्या का मामला दर्ज
भादरा (भवानीचरण पारिक)। हनुमानगढ़ जिले में एक युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबचंद जाट ने दो आरोपितों शिवम व सुरेंद्र के विरुद्ध हत्या का मामला भादरा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार मृतक भीम सिंह पुत्र देवीलाल बुधवार को गांव हुणतपुरा के भात कार्यक्रम में गया हुआ था। उसी के गांव के शिवम पुत्र बुधराम, सुरेंद्र पुत्र लिखमीचंद निवासी बौझला ने भीम सिंह के साथ गालियां निकालते हुए मारपीट कर चोटें पहुंचाई। उसे छुड़ाने गए उसके भाई गुलाबचंद को भी धमकियां दी। बाद में ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपित घायल भीम सिंह को छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार को विवाह के बाद चोटो से पीडि़त भीमसिंह को उपचार के लिए शुक्रवार को भादरा लाया गया था, चिकित्सकों के कहने पर जब उसे अल्ट्रासाउंड के लिए ले जाया गया उसी दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गुलाबचंद पुत्र देवीलाल जाट की सूचना पर भादरा पुलिस थाना ने शिवम व सुरेंद्र के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भादरा थाना अधिकारी रणवीर सिंह सांईं ने मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
बेंगालुरू, 24 फरवरी (क्रद्गह्वह्लद्गह्म्ह्य) – भारत की वित्तीय अपराध एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने विदेशी मुद्रा कानूनों के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में जौहरी जोआलुक्कास के अध्यक्ष से संबंधित 3.06 बिलियन रुपये ($ 36.98 मिलियन) की संपत्ति की तलाशी ली और कुर्क की।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि तथाकथित ‘हवाला’ चैनलों के माध्यम से भारी मात्रा में नकदी भारत से दुबई स्थानांतरित की गई और फिर जॉय अलुकास ज्वैलरी एलएलसी, दुबई में निवेश किया गया, जो पूरी तरह से अलुक्कास वर्गीज जॉय के स्वामित्व में है।
विज्ञापन क जारी रखने के लिए स्क्रॉल करें
एक विज्ञापन की रिपोर्ट करें
विज्ञापन देना
चेयरमैन से संपर्क नहीं हो सका, जबकि जोआलुक्कास ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।
ड्डह्म्ह्लद्बष्द्यद्ग-श्चह्म्शद्वश्चह्ल-स्रद्ग1द्बष्द्गह्य
रॉयटर्स के लिए नि:शुल्क पंजीकरण करें और पूरी कहानी जानें
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने 22 फरवरी को आभूषण समूह के पांच परिसरों की तलाशी ली, इस दौरान उसे उन लेनदेन में वर्गीज जॉय की “सक्रिय संलिप्तता” के सबूत मिले।
एजेंसी का यह कदम भारत के लगभग 68 शहरों में शोरूम चलाने वाले जोआलुक्कास द्वारा बाजार की स्थितियों के कारण और अपने वित्तीय परिणामों में बदलावों को शामिल करने के लिए $278 मिलियन की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को वापस लेने के कुछ दिनों बाद आया है।